Thursday, 15 August 2019

daily quotes #37

ना मुंह छिपा के जियो और ना सर झुका के जियो
गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो ।

घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते
अंधेरी रात के दिल में दीये जला के जियो

ना जाने कौन-सा पल मौत की अमानत हो
हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो ।

ये जिंदगी किसी मंजिल पे रूक नहीं सकती
हर इक मुकाम से आगे कदम बढ़ा के जियो !!!!!

Tuesday, 6 August 2019

daily quotes #36

"भगवान श्री कृष्ण को प्यारी हैं यह छह चीजें"

1. #बाँसुरी :- बाँसुरी भगवान श्री कृष्ण को अत्यंत प्रिय है, क्योंकि बाँसुरी में तीन गुण है। पहला बाँसुरी मं गांठ नहीं है। जो संकेत देता है कि अपने अंदर किसी भी प्रकार की गांठ मत रखो यानी मन में बदले की भावना मत रखो।  दूसरा बिना बजाये यह बजती नहीं है। मानो बता रही है कि जब तक ना कहा जाए तब तक मत बोलो। और तीसरा जब भी बजती है मधुर ही बजती है। जिसका अर्थ हुआ जब भी बोलो, मीठा ही बोलो। जब ऐसे गुण किसी में भगवान देखते हैं, तो उसे उठाकर अपने होंठों से लगा लेते हैं।  ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से देखें तो बाँसुरी नकारात्मक ऊर्जा और कालसर्प के प्रभाव को दूर करता है। श्री कृष्ण की कुण्डली में भी कालसर्प योग था। इसलिए श्री कृष्ण का बाँसुरी से स्नेह है। 

2.  #गाय :-  भगवान श्रीकृष्ण को गाय अत्यंत प्रिय है। इसका कारण यह है कि गाय सब कार्यों में उदार तथा समस्त गुणों की खान है।  गाय का मूत्र, गोबर, दूध, दही और घी, इन्हे पंचगव्य कहते हैं। मान्यता है कि इनका पान कर लेने से शरीर के भीतर पाप नहीं ठहरता। जो गौ की एक बार प्रदक्षिणा करके उसे प्रणाम करता है, वह सब पापों से मुक्त होकर अक्षय स्वर्ग का सुख भोगता है।

3. #मोर :- मोर को चिर-ब्रह्मचर्य युक्त प्राणी समझा जाता है। अतः प्रेम में ब्रह्मचर्य की महान भावना को समाहित करने के प्रतीक रूप में कृष्ण मोर पंख धारण करते हैं। मोर मुकुट का गहरा रंग दुःख और कठिनाइयों, हल्का रंग सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यह भी कालसर्प के अशुभ प्रभाव से बचाता है।

4. #कमल :- कमल कीचड़ में उगता है और उससे ही पोषण लेता है, लेकिन हमेशा कीचड़ से अलग ही रहता है। इसलिए कमल पवित्रता का प्रतीक है। इसकी सुन्दरता और सुगन्ध सभी का मन मोहने वाली होती है। साथ ही कमल संदेश देता है कि हमें कैसे जीना चाहिए ? सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन किस प्रकार जिया जाए इसका सरल तरीका बताता है कमल। 

5. #माखन_मिश्री :-  कृष्ण को माखन मिश्री बहुत ही प्रिय है। मिश्री का एक महत्वपूर्ण गुण यह है कि जब इसे माखन में मिलाया जाता है, तो उसकी मिठास माखन के कण-कण में घुल जाती है। माखन के प्रत्येक हिस्से में मिश्री की मिठास समा जाती है। मिश्री युक्त माखन जीवन और व्यवहार में प्रेम को अपनाने का संदेश देता है। यह बताता है कि प्रेम में किसी प्रकार से घुल मिल जाना चाहिए।

  6. #वैजयंती_माला :- भगवान के गले में वैजयंती माला है, जो कमल के बीजों से बनी हैं। दरअसल, कमल के बीज सख्त होते हैं। कभी टूटते नहीं, सड़ते नहीं, हमेशा चमकदार बने रहते हैं। इसका तात्पर्य है, जब तक जीवन है, तब तक ऐसे रहो जिससे तुम्हें देखकर कोई दुखी न हो।  दूसरा यह माला बीज है, जिसकी मंजिल होती है भूमि। भगवान कहते हैं जमीन से जुड़े रहो, कितने भी बड़े क्यों न बन जाओ। हमेशा अपने अस्तित्व की असलियत के नजदीक रहो।

                          "जय जय श्री राधे"

daily quotes #35

कौन हिसाब रखे ...
किसको कितना दिया ?
और
किसने कितना बचाया ?

इसलिए ईश्वर ने आसान गणित लगाया ....

सबको खाली हाथ भेज दिया .. 😇
खाली हाथ ही बुलाया ... 😅

dailyquotes #34

किसी के कहने से यदि
"अच्छा" या "बुरा" होने
                    लगे तो ये संसार या तो
"स्वर्ग" बन जाये या पूरी
                 तरह से "नर्क" इसलिए ये
ध्यान मत दो की कौन क्या
                 कहता है,बस वो करो जो
"अच्छा"है और"सच्चा"है। 🌺

daily quotes #33

जलने और जलाने का बस इतना सा फलसफा है.

फिक्र में होते है तो,खुद जलते हैं.
बेफ़िक्र होते हैं तो दुनिया जलती है.

तमन्नाएं भी उम्र भर कम नहीं होंगी,
समस्याएं भी कभी हल नहीं होंगी ।

फिर भी हम जी रहे हैं वर्षों से इस तमन्ना में,

कि मुश्किलें जो आज हैं, शायद कल नहीं होंगी ।

daily quotes #32

Greetings of the day.

Never trust the doubted ones,
and
never doubt the trusted ones.
God has given us “REAL-EYES”
to
“REALISE” the “REAL-LIES”.

Think TWICE and act WISE ....

daily quotes #31

परमात्मा की तस्वीर लगाओ
        मन के "कक्ष" में .....

फ़िर सारे फै़सले होंगें
         आपके "पक्ष" में .....

daily quotes #30

अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं।
तेरी खातिर तो कांटे भी कबूल है।
हस कर चल दू कांच के टुकड़ो पर भी।
अगर तू कह दे, ये मेरे बिछाये हुये फूल हैं।
।। जय श्री श्याम।।

daily quotes #29

सिमरन करना है, तो डटकर चल,
           थोड़ा दुनियां से हटकर चल,
दिखावे पर तो सभी चल लेते है,
      कभी इतिहास को पलटकर चल,
बिना सिमरन के मुकाम कैसा ?
          बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हाँसिल हो मंज़िल
        तो राह में, राही आराम कैसा ?
अर्जुन सा, निशाना रख, मन में,
          ना कोई बहाना रख !
लक्ष्य आत्मा का परमात्मा से मिलाने का सामने है,  बस उसी पे अपना ठिकाना रख !!
          सोच मत, साकार कर,
अपने कर्मो से प्यार कर !
          मिलेगा तेरी मेहनत का फल,
किसी ओर का ना इंतज़ार कर !!
           जो चले थे अकेले उनके पीछे आज सचखंड के मेले है ...
            जो करते रहे आलस्य उनकी जिंदगी में आज भी झमेले है ... !!!!

Saturday, 18 May 2019

Daily Quotes #28

सारी ज़िन्दगी की भागदौड़ का मेहनताना भी क्या खूब है,
चेहरे पे झुरियाँ, और अपनों से दूरियां,

जिन्दगी समझ आ गयी तो अकेले में मेला,
और ना समझ आयी तो, मेले में भी अकेला ।
😎😎😎😎

Daily Quotes #27

🌟   जिन्दगी   को    जीओ,   उसे
        समझने की कोशिश ना करो

🌟 चलते वक्त के  साथ चलो,
        वक्त को बदलने की कोशिश
        न करो....

🌟 दिल  खोल   कर   सांस  लो,
        अंदर   ही   अंदर   घुटने  की
        कोशिश न करो....!

🌟 कुछ  बातें  ईश्वर   पर   छोड़
        दो, सब कुछ  खुद सुलझाने
        की कोशिश न करो......!!

Friday, 29 March 2019

Daily Quotes #26

जिनके पास अपने है, वो अपनों से झगडते है ।
जिनके पास कोई नही है, वो अपनों के लिए तरसते है ।।

Friday, 18 January 2019

Daily Quotes #23

When a man earns money,
He feels like to have more Women,
But
When a women earns money,
She feels like she doesn't needs a Man !!!

Daily Quotes #22

युहीं ज़ाया ना कर अपने अलफाज़ हर किसी के लिए,
खामोश रह के देख तुछे समझता कौन हैं ।

Daily Quote #21

जो आज मेरे हालात हैं, वो तो एक दिन सुधर जायेगे
पर
तब तक मेरे कई अपने दिल से उतर जायेंगे ।।

Thursday, 17 January 2019

Monday, 23 April 2018

Don't make your LIFE a COMPROMISE

When you stop Expecting 
and 
start Accepting life 
as it is
Life no longer remains a LIFE,
Its rather a  
COMPROMISE !!!!


********************************************************

Thursday, 8 March 2018

Women's Day Special

WOMEN'S DAY SPECIAL :

Don't wait for others to come and love you... Its your life.. Love Yourself, before anyone comes and destroy you.

Happy Women's Day !

Friday, 19 January 2018

Cockroach Theory : It matters how you see the problem !

Sunder Pichai-Cockroach Theory -Don’t miss to read

A beautiful speech by Sundar Pichai - an IIT-MIT Alumnus and Global Head Google Chrome:

The cockroach theory for self development

At a restaurant, a cockroach suddenly flew from somewhere and sat on a lady.

She started screaming out of fear.

With a panic stricken face and trembling voice, she started jumping, with both her hands desperately trying to get rid of the cockroach.

Her reaction was contagious, as everyone in her group also got panicky.

The lady finally managed to push the cockroach away but ...it landed on another lady in the group.

Now, it was the turn of the other lady in the group to continue the drama.

The waiter rushed forward to their rescue.

In the relay of throwing, the cockroach next fell upon the waiter.

The waiter stood firm, composed himself and observed the behavior of the cockroach on his shirt.

When he was confident enough, he grabbed it with his fingers and threw it out of the restaurant.

Sipping my coffee and watching the amusement, the antenna of my mind picked up a few thoughts and started wondering, was the cockroach responsible for their histrionic behavior?

If so, then why was the waiter not disturbed?

He handled it near to perfection, without any chaos.

It is not the cockroach, but the inability of those people to handle the disturbance caused by the cockroach, that disturbed the ladies.

I realized that, it is not the shouting of my father or my boss or my wife that disturbs me, but it's my inability to handle the disturbances caused by their shouting that disturbs me.

It's not the traffic jams on the road that disturbs me, but my inability to handle the disturbance caused by the traffic jam that disturbs me.

More than the problem, it's my reaction to the problem that creates chaos in my life.

Lessons learnt from the story:

I understood, I should not react in life.
I should always respond.


The women reacted, whereas the waiter responded.

Reactions are always instinctive whereas responses are always well thought of.

A beautiful way to understand............LIFE.

Person who is HAPPY is not because Everything is RIGHT in his Life..

He is HAPPY because his Attitude towards Everything in his Life is Right..!!!

Wednesday, 10 January 2018

Why not this new thought?

*एक सोच*

आज कल सब के  FB "प्रोफ़ाइल" पर चल रहा है "मेरी बेटी मेरा अभिमान"

अगर कोई लिखे "मेरी बहु मेरा अभिमान" तो बात बने

"बेटी तो सबको प्यारी होती है पर किसी ओर की बेटी को प्यार दे सको तो कुछ बात बने ।"

*********************************

Sunday, 31 December 2017

2017 ! Lets End Happily AND Welcome the next year

Few simple rules to follow in the coming year . . .

1.) If you do not GO after 
What you Want,
You'll never HAVE it.

2.) If you do not ASK,
The Answer will
always be NO.

3.) If you do not Step FORWARD,
You will always be at the same PLACE.

4.) No one is coming to make your next year successful
This life is 100% yours responsibility
Learn to handle it yourself.

5.) Learn to let unwanted people GO.
Not everyone in your life is meant to STAY.

A Good BEGINNING makes a GOOD END
Lets start and prepare ourselves to play well for the coming year.

Have a great year!
☄☃☄★☃☄

Friday, 29 December 2017

Definitely ! You deserve this !

#Every Girl Deserves this
Yes , every Girl deserves a man like this... 
no matter what she chose.. 
Arrange Marriage 
OR
Love Marriage !