Thursday, 15 August 2019

daily quotes #37

ना मुंह छिपा के जियो और ना सर झुका के जियो
गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो ।

घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते
अंधेरी रात के दिल में दीये जला के जियो

ना जाने कौन-सा पल मौत की अमानत हो
हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो ।

ये जिंदगी किसी मंजिल पे रूक नहीं सकती
हर इक मुकाम से आगे कदम बढ़ा के जियो !!!!!

Tuesday, 6 August 2019

daily quotes #36

"भगवान श्री कृष्ण को प्यारी हैं यह छह चीजें"

1. #बाँसुरी :- बाँसुरी भगवान श्री कृष्ण को अत्यंत प्रिय है, क्योंकि बाँसुरी में तीन गुण है। पहला बाँसुरी मं गांठ नहीं है। जो संकेत देता है कि अपने अंदर किसी भी प्रकार की गांठ मत रखो यानी मन में बदले की भावना मत रखो।  दूसरा बिना बजाये यह बजती नहीं है। मानो बता रही है कि जब तक ना कहा जाए तब तक मत बोलो। और तीसरा जब भी बजती है मधुर ही बजती है। जिसका अर्थ हुआ जब भी बोलो, मीठा ही बोलो। जब ऐसे गुण किसी में भगवान देखते हैं, तो उसे उठाकर अपने होंठों से लगा लेते हैं।  ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से देखें तो बाँसुरी नकारात्मक ऊर्जा और कालसर्प के प्रभाव को दूर करता है। श्री कृष्ण की कुण्डली में भी कालसर्प योग था। इसलिए श्री कृष्ण का बाँसुरी से स्नेह है। 

2.  #गाय :-  भगवान श्रीकृष्ण को गाय अत्यंत प्रिय है। इसका कारण यह है कि गाय सब कार्यों में उदार तथा समस्त गुणों की खान है।  गाय का मूत्र, गोबर, दूध, दही और घी, इन्हे पंचगव्य कहते हैं। मान्यता है कि इनका पान कर लेने से शरीर के भीतर पाप नहीं ठहरता। जो गौ की एक बार प्रदक्षिणा करके उसे प्रणाम करता है, वह सब पापों से मुक्त होकर अक्षय स्वर्ग का सुख भोगता है।

3. #मोर :- मोर को चिर-ब्रह्मचर्य युक्त प्राणी समझा जाता है। अतः प्रेम में ब्रह्मचर्य की महान भावना को समाहित करने के प्रतीक रूप में कृष्ण मोर पंख धारण करते हैं। मोर मुकुट का गहरा रंग दुःख और कठिनाइयों, हल्का रंग सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यह भी कालसर्प के अशुभ प्रभाव से बचाता है।

4. #कमल :- कमल कीचड़ में उगता है और उससे ही पोषण लेता है, लेकिन हमेशा कीचड़ से अलग ही रहता है। इसलिए कमल पवित्रता का प्रतीक है। इसकी सुन्दरता और सुगन्ध सभी का मन मोहने वाली होती है। साथ ही कमल संदेश देता है कि हमें कैसे जीना चाहिए ? सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन किस प्रकार जिया जाए इसका सरल तरीका बताता है कमल। 

5. #माखन_मिश्री :-  कृष्ण को माखन मिश्री बहुत ही प्रिय है। मिश्री का एक महत्वपूर्ण गुण यह है कि जब इसे माखन में मिलाया जाता है, तो उसकी मिठास माखन के कण-कण में घुल जाती है। माखन के प्रत्येक हिस्से में मिश्री की मिठास समा जाती है। मिश्री युक्त माखन जीवन और व्यवहार में प्रेम को अपनाने का संदेश देता है। यह बताता है कि प्रेम में किसी प्रकार से घुल मिल जाना चाहिए।

  6. #वैजयंती_माला :- भगवान के गले में वैजयंती माला है, जो कमल के बीजों से बनी हैं। दरअसल, कमल के बीज सख्त होते हैं। कभी टूटते नहीं, सड़ते नहीं, हमेशा चमकदार बने रहते हैं। इसका तात्पर्य है, जब तक जीवन है, तब तक ऐसे रहो जिससे तुम्हें देखकर कोई दुखी न हो।  दूसरा यह माला बीज है, जिसकी मंजिल होती है भूमि। भगवान कहते हैं जमीन से जुड़े रहो, कितने भी बड़े क्यों न बन जाओ। हमेशा अपने अस्तित्व की असलियत के नजदीक रहो।

                          "जय जय श्री राधे"

daily quotes #35

कौन हिसाब रखे ...
किसको कितना दिया ?
और
किसने कितना बचाया ?

इसलिए ईश्वर ने आसान गणित लगाया ....

सबको खाली हाथ भेज दिया .. 😇
खाली हाथ ही बुलाया ... 😅

dailyquotes #34

किसी के कहने से यदि
"अच्छा" या "बुरा" होने
                    लगे तो ये संसार या तो
"स्वर्ग" बन जाये या पूरी
                 तरह से "नर्क" इसलिए ये
ध्यान मत दो की कौन क्या
                 कहता है,बस वो करो जो
"अच्छा"है और"सच्चा"है। 🌺

daily quotes #33

जलने और जलाने का बस इतना सा फलसफा है.

फिक्र में होते है तो,खुद जलते हैं.
बेफ़िक्र होते हैं तो दुनिया जलती है.

तमन्नाएं भी उम्र भर कम नहीं होंगी,
समस्याएं भी कभी हल नहीं होंगी ।

फिर भी हम जी रहे हैं वर्षों से इस तमन्ना में,

कि मुश्किलें जो आज हैं, शायद कल नहीं होंगी ।

daily quotes #32

Greetings of the day.

Never trust the doubted ones,
and
never doubt the trusted ones.
God has given us “REAL-EYES”
to
“REALISE” the “REAL-LIES”.

Think TWICE and act WISE ....

daily quotes #31

परमात्मा की तस्वीर लगाओ
        मन के "कक्ष" में .....

फ़िर सारे फै़सले होंगें
         आपके "पक्ष" में .....

daily quotes #30

अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं।
तेरी खातिर तो कांटे भी कबूल है।
हस कर चल दू कांच के टुकड़ो पर भी।
अगर तू कह दे, ये मेरे बिछाये हुये फूल हैं।
।। जय श्री श्याम।।

daily quotes #29

सिमरन करना है, तो डटकर चल,
           थोड़ा दुनियां से हटकर चल,
दिखावे पर तो सभी चल लेते है,
      कभी इतिहास को पलटकर चल,
बिना सिमरन के मुकाम कैसा ?
          बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हाँसिल हो मंज़िल
        तो राह में, राही आराम कैसा ?
अर्जुन सा, निशाना रख, मन में,
          ना कोई बहाना रख !
लक्ष्य आत्मा का परमात्मा से मिलाने का सामने है,  बस उसी पे अपना ठिकाना रख !!
          सोच मत, साकार कर,
अपने कर्मो से प्यार कर !
          मिलेगा तेरी मेहनत का फल,
किसी ओर का ना इंतज़ार कर !!
           जो चले थे अकेले उनके पीछे आज सचखंड के मेले है ...
            जो करते रहे आलस्य उनकी जिंदगी में आज भी झमेले है ... !!!!