Monday, 23 October 2017
Friday, 6 October 2017
औरत तेरी यही कहानी :
इंटरवियू मे पूछे गये सवाल :
इंटरवियुर : आप क्यू करना चाहती हो?
लडकी : मुछे अपना घर बनाना है।
इंटरवियुर : अभी किराये के मकान मे रहती हो कया?
लडकी : अभी पती के घर मे रहती हुँ।
इंटरवियुर : तो फिर घर कयो बनाना है?
लडकी : मै जब भी गलत के खिलाफ बोलती हुँ,
मुछे यही धमकी मिलती है ..
अपने माँ बाप के घर जाओ और वही रहना।
जब माँ बाप के घर आती हुँ तो
जवाब मिलता है
अब जो भी है , जैसा भी है
तुम्हारा घर वही है। वही रहो।
मै अब तक समछ नही पाई, मेरा घर कौनसा है?
इसलिये नौकरी करके पहले अपना घर बनायूगी।
**************************************************************
Thursday, 5 October 2017
Subscribe to:
Posts (Atom)